गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:-' विश्रामपुर विधानसभा सभा क्षेत्र के पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने विधायक मद की राशि को क्षेत्र के विकास में नही लगाकर अपने विकास या कार्यकर्ताओं के हित में खर्च कर दिया।जिस कारण विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र का विकास आज भी नही हुआ। इस बात को मैं किसी भी मंच से कहने के लिए तैयार हूँ। विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेश प्रसाद सिंह रविवार को मोखापी मोड़ पर आयोजित सड़क निर्माण शिलान्यास कार्यक्रम में उक्त बातें बोल रहे थे।पतीला चौक से महुली -कोवाड़ी होते मोखापी मोड़ तक 4.28 करोड़ की लागत राशि से 2 .88 किलोमीटर लम्बी सड़क निर्माण का रविवार को विधायक ने शिलान्यास किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखण्ड अध्यक्ष जगदीश यादव कर रहे थे। उक्त सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क निर्माण योजना के तहत किया जा रहा है।विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विकास उसे कहते हैं जो धरती पर दिखाई दे।अगले पांच वर्षों तक जो हमारी सेवा होगी उसे धरती पर दिखला कर क्षेत्र का विकास करेंगे।उन्होंने कहा कि आजादी से हमारे पूर्व तक सरकोनी पंचायत के डेमा गाँव की सड़कों पर किसी ने भी एक टोकरी मिट्टी नही डाला है।अगर कोई मिट्टी डाला भी है तो वह नरेश प्रसाद सिंह हीं हैं जो मिशन जन कल्याण के तहत मिट्टी डाला गया है। विधायक ने कहा कि झारखण्ड प्रदेश के सभी विधायकों से अधिक आपका विधायक काम करेगा अगर कम काम होगा तो आप सभी मुझे बताने का काम करेंगे।पांच वर्षों में विधायक मद का का सदुपयोग करूंगा ,एक एक पैसा का आप हिसाब मांग सकते हैं।विधायक मद की राशि से गाँव व टोले का कम लम्बाई की सड़क व नाली निर्माण पर खर्च होगा।विधायक ने कहा कि आजादी के बाद जो परेशानी थी वह आज भी ग्रामीण क्षेत्र की यही स्थिति है।मुख्य सड़कों की स्थिति सुधरी है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र का हालात जस का तस है।विधायक ने कहा कि प्रखण्ड व अंचल कार्यालय में रिक्त पदों को जल्द भरे जाएंगे।इसके लिए मुख्यमंत्री से बात हुई है आश्वासन मिला है।इस वर्ष विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के 50 किलोमीटर सड़के विधायक मद की राशि से निर्माण किया जाएगा।
कार्यक्रम को खरौंधा पंचायत मुखिया परिखा राम,सरकोनी मुखिया सुबोध कुमार वर्मा,पूर्व मुखिया कृष्णा दास, गाड़ाखुर्द पंचायत मुखिया प्रतिनिधि नीरज कुमार सिंह, सुजीत कुमार दुबे,शिवपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम,सलीम राय, नरेश प्रसाद मेहता ने भी लोगों को संबोधित किए।मंच संचालन विधायक प्रतिनिधि अतीस कुमार सिंह ने किया।
मौके पर जेई सरयू राम,मनोज कुमार सिंह, कांडी मुखिया विजय राम,मुखिया प्रतिनिधि लल्लू यादव,अजीज अंसारी,कृषि सिंह,गोरख सिंह,बटेश्वर सिंह,सुदामा सिंह,हरिनाथ चंद्रवंशी,जय किशुन राम ,विनोद चंद्रवंशी,धनंजय सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
