ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

पीएम मोदी की माता पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन बक्सर में दिखा बिहार बन्दी का असर।

 



रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।


बक्सर:-आज दिनांक 04-09-2025 दिन गुरुवार  दरभंगा की चुनावी सभा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूज्य माता पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में गुरुवार को एनडीए महिला मोर्चा और भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। सुबह 7 बजे से 12 बजे तक बक्सर बंद का आह्वान किया गया। सुबह से ही शहर की सड़कों पर भाजपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा नजर आया। भाजपा नेत्री वर्षा पांडेय के नेतृत्व में निकाले गए विरोध मार्च नगर के स्टेशन रोड, मेन रोड , पीपी रोड और वीर कुंवर सिंह चौक से होकर गुजरते हुए दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की। कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर कांग्रेस और राजद नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की और वक्ताओं द्वारा इस बयान को बंद का असर मिला-जुला दिखा, शहर के यमुना चौक, मुनीम चौक, ठठेरी बाजार, गोला बाजार इलाकों में अधिकतर दुकानें बंद रहीं, जबकि शहर के अन्य मार्गों या मोहल्लों में समान्य दिनों की तरह नजारा दिखा। भाजपा नेत्री वर्षा पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की माताजी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले राजद और कांग्रेस के नेता न केवल महिलाओं का अपमान कर रहे हैं, बल्कि बिहार की संस्कृति और संस्कारों को भी ठेस पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा “यह वही मानसिकता है, जिसने बिहार को जंगलराज के अंधकार में धकेल दिया था। अब जनता इन नेताओं को चुनाव में करारा जवाब देगी।” बंदी और विरोध मार्च में रानी चौबे, शिवजी खेमका, रामकुमार सिंह, संजय चौधरी, निर्भय राय, लक्ष्मण शर्मा, अमित पांडेय, सुशील राय, प्रमोद बाबा, सुमन श्रीवास्तव समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post