देव से मो अरशद का रिपोर्ट.
औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शुक्रवार को ईद ए मिलादुन्नबी का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर देव बाला पोखर दीवान बाग से आए जुलूस में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे के साथ गले से गला मिलकर दुआ सलाम किया वहीं जानेसार कमेटी देव
की ओर से देव मस्जिद से बाजार दीवान बाग होते हुए देव थाना मोड बाजार तक गई जुलूस वापसी के बाद देव जामा मस्जिद के पैसईमाम मोहम्मद इलियास फारुकी ने अमन शांति की दूवा कि हजरत मोहम्मद साहब का पैदाइश 22 अप्रैल 571 ई सोमवार का सुबह सादिक वक्त हुई जबकि वफात 632 ई में हुई थी ईस मौके पर मोहम्मद इकबाल साहब, मोहम्मद वसीम साहब, गुलाम मोहिउद्दीन, मुख्तार साहब, तसव्वर हुसैन, मजहर हुसैन, मोहम्मद अनवर, समीउल्लाह साहब, मोहम्मद कैशर अंसारी, मोहम्मद जावेद इकबाल आदि देव कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे