गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा न्यायालय के निर्देशानुसार कांडी पुलिस द्वारा थाना कांड संख्या 74/025 के फरारी ,प्राथमिकी अभियुक्त अनूप कुमार पिता कुमेर पासवान, निवासी , ग्राम,राजा घटहुआं के घर पर कांडी पुलिस ने डुगडुगी बजा कर इश्तिहार चिपकाया। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना के एस आई रविशंकर मिश्रा ने बताया कि न्यायालय से निर्गत इश्तेहार अनुसंधान करता के द्वारा फरार अभियुक्त के यहां डुगडुगी बजा कर इश्तेहार चिपकाया गया। साथ ही बताया कि आरोपी काफी समय से फरार है, और वह घर पर नहीं है कांडी पुलिस लगातार घर पर छापेमारी कर रही फिर भी अभियुक्त पकड़ से बाहर है एसआई रविशंकर मिश्रा ने यह भी बताया कि गवाहों के समक्ष इस्तिहार चिपका दिया है। अगर फिर भी नहीं आता है तो जो न्यायालय का आदेश होगा उसके अनुसार विधिसम्मत आगे की कार्रवाई किया जाएगा।