गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड के बलियारा पंचायत के प्रभारी मुखिया पुरुषोत्तम कुमार रवि ने बुधवार को कांडी थाना प्रांगण में प्रभारी अशफाक आलम को बुके तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया उस दौरान मुखिया ने कहा कि बलियारी पंचायत की कई ऐसे समस्या भी होंगे जिसमें आपकी सहयोग की अपेक्षा रहेगा जिस पर थाना प्रभारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि मेरे संज्ञान में कोई भी मामला आता है मुझे से जितना बनेगा उस पंचायत के लिए तत्परता पूर्वक अपना भूमिका निभाऊंगा मौके पर कांडी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अनूप कुमार ,विधायक प्रतिनिधि कृष्णा राम ,मुनीराम ,विनोद राम ,करमू शर्मा ,के अलावें अन्य कई लोग मौजूद थे.
