महराजगंज:-अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा आज जनपद में शांति सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद मे भ्रमणशील रहकर सर्किल नौतनवा के विभिन्न स्थानो का स्थलीय निरीक्षण किया गया। महोदय के द्वारा भ्रमण के दौरान मिशन शक्ति जन जागरूक्ता अभियान के तहत सर्किल नौतनवा क्षेत्राधिकारी निचलौल के साथ थाना नौतनवां क्षेत्रांतर्गत कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय रतनपुर नौतनवा जनपद महराजगंज में महिला सशक्तिकरण, साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट एवं शासन की योजनाओ के बारे में अवगत कराया गया। शासन व प्रसाशन के द्वारा चलाई गई विभिन्न प्रकार की हेल्प लाइन नं 1090,112,181,102,108, तथा 1098 आदि के बारे में जानकारी दी गई साथ ही महिला संबंधी कल्याणकारी योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्वयं सहायत समूह, महिला समृद्धि योजना आदि के बारे में विशेष जानकारी से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया।
उपरोक्त मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी निचलौल द्वारा चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इण्टरमीडिएट कालेज सिसवां बाजार मे जागरुकता कार्यक्रम किया गया ।
क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा मदन मोहन इण्टर कालेज गोपाला मे छात्राओं को थाने की कार्यप्रणाली, FIR पंजीकरण की प्रक्रिया, महिला अपराधों से सम्बंधित कानूनी प्रावधान तथा 1090, 1930 व 112 डायल सेवा की जानकारी दी गयी । आश्वस्त किया कि महिलाएँ एवं छात्राएँ निडर होकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं और पुलिस सदैव उनकी सुरक्षा हेतु तत्पर है । ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्राओं/बालिकाओं में अपने जीवन में ऊंची उड़ान भरने के लिए सकारात्मक सोच विकसित करना है, जिससे वह समाज में एक सशक्त नारी शक्ति बनकर समाज के साथ समान हिस्सेदारी से मिलकर विकसित समाज बनाती हैं । साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों तथा एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में,घरेलू हिंसा के बारे में, आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दिया गया ।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह.
.jpg)