ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बस्ती के ग्राम सभा बगही में दबंग प्रधान पर सरकारी धन की दुरुपयोग का लगा आरोप।

 



थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट।


ATHNEWS 11 GROUP LALGANJ :

प्रधान के समर्थकों ने किया गांव के युवक पर जानलेवा हमला बस्ती जिले के विकास खण्ड कुदरहा ब्लॉक के ग्राम सभा बगही में दबंग प्रधान पर सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगा है। गांव वालों का कहना है कि प्रधान और उनके परिवार ने  25 वर्षों तक ग्राम पंचायत पर कब्जा जमाया हुआ है और सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। जब गांव वालों ने इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से की, तो प्रधान और उनके समर्थकों ने उन पर हमला कर दिया। कई लोगों को बुरी तरह मारा-पीटा गया और एक लड़के पर जानलेवा हमला भी हुआ, जिससे उसकी आंखों से दिखना बंद हो गया।

आरोप और शिकायतः

प्रधान और उनके परिवार पर 25 वर्षों तक ग्राम पंचायत पर कब्जा जमाने का आरोप।

सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप।

गांव वालों पर हमले और जानलेवा धमकी देने का आरोप

कार्रवाई की मांगः

गांव वालों ने पुलिस अधीक्षक और विभागीय अधिकारियों से संतोषजनक कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने अभी तक कोई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं किया है।


यह मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का है, जहां सरकारी धन के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहते हैं। इससे पहले भी देवरिया और आगरा में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।

लगता है की यहाँ के आला अधिकारीयों के लापरवाही से और मिली भगत से अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ शासन प्रशासन की लापरवाही देखते हुए साफ दिखाई दे रहा है कीदेवरिया और आगरा का जो मामला सामने आया है उसी तरह की हादसे की इंतजार कर रही है बस्ती जिले की थाना लालगंज की पुलिस अभी तक खुले में घूम रहे है मुजरिम।

Post a Comment

Previous Post Next Post