गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले कांडी थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र में विधि-व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सोमवार को कांडी थाना से लेकर प्रखंड मुख्यालय, कर्पूरी चौक एवं मुख्य बाजार पथ होते हुए कांडी पेट्रोल पंप तक फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान कांडी बाजार स्थित पूजा पंडाल एवं मुख्य बाजार होते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया।
कांडी क्षेत्र में यह फ्लैग मार्च थाना प्रभारी अशफाक आलम के निर्देश पर अंचल अधिकारी राकेश कुमार सहाय के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इसमें कांडी थाना प्रभारी अशफाक आलम, अंचलाधिकारी राकेश सहाय सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिस बल, के जवान शामिल रहे। इस दौरान आम नागरिकों को भी सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।
