ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

शिक्षक रणधीर कुमार दो ही संतान, दोनों ही इस दुनिया से चले बसें परिवार में मची कोहराम।

  गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


  



एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के खरौंधा पंचायत अंतर्गत प्रावि कोरगाईं के प्रभारी प्रधानाध्यापक व जयनगरा गाँव निवासी रणधीर कुमार की 21 वर्षीया पुत्री जान्हवी कुमारी की मृत्यु इलाज के दौरान दिल्ली के एक अस्पताल में सोमवार की रात्रि में  हो गई। विदित हो कि 20 अगस्त को पड़वा मोड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में रणधीर कुमार के पुत्र व पुत्री दोनों घायल हो गए थे।पुत्र की मृत्यु तो घटना स्थल पर हीं हो गयी थी जबकि पुत्री जान्हवी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। नशे में धुत एक कार चालक ने मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी थी। पुत्री को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल दिल्ली में भर्ती किया गया था।जहाँ पर उसने मंगलवार को सभी को छोड़कर चल बसी। मृतिका का दाहिना पैर जो दुर्घटना में पूरी तरह जख्मी हो गया था  इलाज के क्रम में पैर काट दिया गया था।शिक्षक रणधीर कुमार के दो ही संतान थे जो दोनों हीं अब इस दुनिया में नही रहे। दोनों भाई बहन मेदिनीनगर में रहकर पढ़ाई करते थे।जान्हवी स्नातक विज्ञान की छात्रा थी। दोनों हीं संतान के इस तरह चले जाने से इस परिवार के ऊपर पहाड़ टूट पड़ा है। मृतिका का शव दिल्ली से मेदिनीनगर लाया जा रहा है जहाँ पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।प्रखण्ड के कई शिक्षकों ने इस हृदयविदारक घटना पर दुःख व्यक्त किया है जिसमें अर्पणा कुमारी,हेमेन्द्र राम,निरंजन कुमार,विनय कुमार,सुरेन्द्र राम,अरुण कुमार सिंह,मोहम्मद गुलाम कादिर, श्रीकांत पाण्डेय,अरुण कुमार पाण्डेय, राजेश कुमार दुबे , शंभू कुमार मेहता,सहित सैकड़ों लोग शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post