संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP:-दिनांक 13/09/25 को ऊ.नि.धीरेंद्र कुमार,कुमार, प्र.आ. विवेकानंद शर्मा,आरक्षी देवेंद्र प्रसाद,आरक्षी राकेश कुमार सिंह, सभी रेसुब पोस्ट गया,आरक्षी नवीन पांडे सीआईबी गया ,सउनि सतीश कुमार सिंह सीआईबी/डीडीयू, उनि मुकेश कुमार सिंह CPDS/गया साथ जीआरपी गया की टीम द्वारा संयुक्त रूप से अपराधी गतिविधि का निगरानी किया जा रहा था, इसी क्रम में समय करीब सुबह 07:00 बजे गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01 के प्रतीक्षालय में दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में एकांत में बैठे थे जिन पर शक होने पर उन्हें घेर कर रोक कर नाम पता पूछने पर क्रमशः (01) मो.इकबाल, उम्र - 25 वर्ष, पिता- मो.वकील साहब, सा०-दी ढीबरी, थाना-इस्लामपुर, जिला-नालंदा (बिहार) (02) रामकृष्ण मसली, उम्र-22 वर्ष पि०-करण माली सा. मंगदमपुर इन्दाई,थाना + जिला शेखपुरा बताया। उपरोक्त दोनों व्यक्तियो की तलाशी ली गई तो 04 अदद मोबाइल फोन, पाया गया। आगे पूछताछ करने पर उपरोक्त दोनों ने बताया कि वह गैंग बनाकर सुंयोजित तरीके से यात्रियों के समान की चोरी करते हैं तथा उपरोक्त बरामद मोबाईल रेल यात्रियों से चुराया हुआ है। तत्पश्चात अपराध का जुर्म बताते हुए मौके की कार्रवाई कर उक्त दोनों व्यक्तियो को गिरफ्तार कर जीआरपी थाना गया ले जाया गया जहां दिए गए लिखित शिकायत के आधार पर कांड संख्या 272/25 दिनांक 13/09/25 अंतर्गत धारा 313, 317(05) भारतीय न्याय संहिता दर्ज किया गया। कुल बरामद सामान का कीमत ₹60,000/- रुपया है।
