गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड के कांडी पंचायत स्थित कांडी मदरसा में लगभग एक महीना से जलमीनार का टँकी टूटा हुआ था।जिसको कांडी पंचायत मुखिया विजय राम ने स्वतः संज्ञान लेते हुए शनिवार को टूटे टंकी को नया लगवा दिए।जलमीनार का टँकी टूटे रहने से मदरसा में पढ़ने वाले सैकड़ो बच्चों को पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता था।साथ हीं इसी परिसर में स्थित जामा मस्जिद में नमाज अदा करने आने वाले मुस्लिम भाइयों को वजू करने को लेकर भी दिक्कत हो रहा था।साथ स्थायी रूप से रहने वाले मौलवी व हाफिज को भी पानी के लिए परेशान होना पड़ता था।उक्त सभी परेशानियों को देखते हुए पंचायत मुखिया विजय राम ने जलमीनार को ठीक कराकर पानी देने का काम किया है।
