ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

सिंदुरिया में नकली चावल का काला कारोबार बेनकाब,प्रशासन की छापेमारी मे करीब 10,931 डुप्लीकेट ‘अन्नपूर्ती’ बैग बरामद.



महराजगंज:-पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर सिंदुरिया थाना क्षेत्र स्थित वैभव लक्ष्मी सॉर्टेक्स राइस मिल प्राइवेट लिमिटेड पर सोमवार को पुलिस और मंडी समिति की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई अंजाम दी।

छापेमारी की अगुवाई थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने की। टीम ने मिल से 10,931 नकली ‘अन्नपूर्ती’ ब्रांड के पैकिंग बैग बरामद किए। जांच में खुलासा हुआ कि मिल संचालक प्रतिष्ठित ब्रांड ‘अन्नपूर्ती’ (ट्रेडमार्क नंबर 5540254) के नाम का अवैध रूप से इस्तेमाल कर निम्न गुणवत्ता वाला चावल बाजार में बेच रहा था।

यह कार्रवाई बस्ती जिले के बालाजी चावल मिल्स प्रा. लि. के मालिक ऋषि अग्रवाल की शिकायत पर की गई, जिन्होंने अपने ब्रांड की नकली पैकिंग और बिक्री की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की थी।

छापेमारी के बाद सिंदुरिया पुलिस ने फर्म के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं, कॉपीराइट एक्ट की धारा 63 और ट्रेडमार्क अधिनियम 1999 की धारा 102 व 103 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।


थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि “जांच में जो भी व्यक्ति इस नेटवर्क से जुड़ा होगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

इस कार्रवाई से क्षेत्र के मिल मालिकों में हड़कंप मच गया है, जबकि उपभोक्ताओं ने पुलिस प्रशासन की तत्परता की सराहना की है।

        प्रभारी महराजगंज 

            कैलाश सिंह

Post a Comment

Previous Post Next Post