महराजगंज:-थाना घुघली क्षेत्र में आज दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा चौकी जखीरा अंतर्गत बड़हरा फॉर्म रोड पर छोटा टोला के निकट दोपहर करीब 2 बजे हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, स्कूटी (UP57 BV 8614) सवार युवक की स्कूटी अचानक नियंत्रण खोने से बिजली के खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा।
घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी जखीरा उपनिरीक्षक धर्मेंद्र जैन मय हमराह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल युवक की पहचान मुन्ना (37 वर्ष) पुत्र राम जतन, निवासी सतभरिया महुअवा थाना कप्तानगंज, जिला कुशीनगर के रूप में हुई। हादसे के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे और मृतक की पहचान की।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद जिला अस्पताल महराजगंज मर्चरी हाउस भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। फिलहाल मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह.

