ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

“पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ” का संदेश लेकर उतरे ‘पेड़ बाबा’ — गोवर्धन पूजा पर दो पौधों की सौगात...




महराजगंज:- गोवर्धन पूजा के शुभ अवसर पर पर्यावरण विद दिनेश चंद्र गिरि उर्फ पेड़ बाबा ने ग्राम बसवार, ब्लॉक मिठौरा में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण का अनोखा संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने दो आम के पौधे भेंट कर लोगों से अपील की कि “एक दीपक भगवान के लिए जलाएं, और एक पौधा धरती माँ के लिए लगाएं।”

कार्यक्रम में वॉर्ड संख्या 41 के भावी जिला पंचायत सदस्य भी उपस्थित रहे। उन्होंने लक्ष्मी पूजन के अवसर पर अपने क्षेत्र की विभिन्न ग्राम सभाओं में पहुंचकर श्रद्धालुओं से भेंट की और क्षेत्र के विकास व स्वच्छ पर्यावरण के लिए जनसहभागिता का आह्वान किया।

‘पेड़ बाबा’ ने कहा कि वृक्षारोपण केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के जीवन की सुरक्षा का संकल्प है। इस दौरान बच्चों और युवाओं ने पौधरोपण अभियान में भाग लेने का संकल्प भी लिया।खुशियों के पर्व पर पर्यावरण का संदेश — बसवार में गूंजा “हरे पेड़, हरी धरती” का नारा।

      प्रभारी महराजगंज

          कैलाश सिंह.

Post a Comment

Previous Post Next Post