गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड मुख्य बाजार में लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर प्रखण्ड क्षेत्र में रौनक और गहमा गहमी काफी बढ़ गया है।इस वर्ष छठ पर्व का बाजार मूल्य थोड़ा बढ़ा हुआ है।फिर भी बाजार में लोगों की काफी भीड़ हो रही है।सड़क में जाम की स्थिति बना रह रहा है।छठ बाजार में सुप 170 से 190 प्रति पीस, दउरा 425 से 450 प्रति पीस,पंखा 30 रुपया, गुड़ 70 से 80 रुपये किलोग्राम , नया चावल लोकल 50 से 70, सेव 150 ,केला 60 रुपये दर्जन,अनार 180 किलो,संतरा 70 रुपये,अन्नानास 60 प्रति पीस,नारियल 25 से 40,कीवी 100 डब्बा आज का मूल्य रहा।जबकि आज कद्दू 50 से 70 रुपये प्रति पीस के डर से बिका।
छठ महापर्व को लेकर बाजार में काफी भीड़ बनी रही।मुख्य सड़क में वाहनों की भीड़ को लेकर पूरे दिन सड़क जाम की स्थिति रहा लोग परेशान रहे।
