ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

मूर्ति विसर्जन जुलूस में हाई टेंशन की चपेट में आए चार श्रद्धालु, मची अफरा तफरी.




महराजगंज:-चौक थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम को उस समय हड़कंप मच गया जब दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से चार श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा सेकपुरवा गांव से चानकी घाट की ओर जा रहे जुलूस के दौरान हुआ।

शाम लगभग4 बजे गांव के श्रद्धालु धूमधाम से प्रतिमा विसर्जन के लिए निकले थे। जुलूस में डीजे बज रहा था और भक्तगण उत्साह से नाचते-गाते चल रहे थे। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रतिमा के आसपास लोहे के एंगल लगाए गए थे। लेकिन जैसे ही जुलूस झुंगवा चौराहा के पास पहुंचा, एंगल का ऊपरी सिरा सड़क के ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार से टकरा गया।

हादसे में झुलसे चार लोग हाईटेंशन लाइन से संपर्क होते ही तेज करंट पूरे एंगल और उसके संपर्क में आए लोगों में फैल गया। करंट लगते ही चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए और कई अन्य को हल्की झटके लगे। मौके पर चीख-पुकार मच गई और भगदड़ जैसे हालात बन गए।

घायल श्रद्धालुओं की पहचान, अखिलेश गुप्ता पुत्र रामदारस, रमावती पत्नी रामपुरव, इंद्राशन पुत्र रामदास और रबीना के रूप में की गई है।

       प्रभारी महराजगंज 

         कैलाश सिंह.

Post a Comment

Previous Post Next Post