महराजगंज, 10 अक्टूबर 2025:-पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस टीम ने जनपद महराजगंज में शुक्रवार को यातायात जागरूकता अभियान चलाया।
अभियान के तहत कस्बा क्षेत्र में स्कूलों और कॉलेजों के बाहर टीम ने बसों की फिटनेस, बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस, CCTV कैमरा, गैस किट और फर्स्ट एड बॉक्स की गहन जांच की।वाहन चालकों को स्कूल बसों में CCTV कैमरे लगाने, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने तथा सुरक्षा उपकरणों के साथ बसें चलाने के निर्देश दिए गए। वहीं, बाइक से स्कूल आने वाले छात्र-छात्राओं को हेलमेट पहनने और यातायात नियमों के पालन की नसीहत दी गई।
नियम विरुद्ध पाए गए चालकों पर कार्रवाई करते हुए 4 वाहनों का चालान कर ₹8500 का जुर्माना वसूला गया।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह.
