ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

नाली विवाद में चली गोली से युवती की हुई मौत, गांव में तनाव।



सासाराम :-जिले के शिवसागर प्रखंड के किरहण्डी गांव में  नाली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई गोलाबारी में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी और तनाव का माहौल बन गया है।


स्थानीय लोगों के अनुसार, गांव में नाली निर्माण को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था।  दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ी और मामला हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते गोलियां चलने लगीं, जिसमें एक युवती को गोली लग गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही शिवसागर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया। पुलिस ने मौके से खोखे बरामद किए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस प्रशासन ने गांव में अतिरिक्त बल की तैनाती की है ताकि स्थिति पर नियंत्रण बना रहे। वहीं, मृतक युवती के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post