संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP:- दिनांक-11/10/2025 को गया पुलिस को सूचना मिली कि छकरबंधा थानान्तर्गत मोथा जंगल में नक्सलियो द्वारा विस्फोटक पदार्थ एवं विस्फोटक पदार्थ बनाने वाली सामाग्री छुपाकर रखी गई है।वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान), कमांडेंट (सी०आर०पी०एफ० 47 वीं बटालियन) के संयुक्त नेतृत्व में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, इमामगंज, छकरबंधा थानाध्यक्ष, छकरबंधा थाना एवं सी०आर०पी०एफ० के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी, बम निरोधक दस्ता एवं डॉग स्क्वॉड को शामिल कर एक विशेष टीम का गठन किया गया। उक्त गठित विशेष टीम के द्वारा मोथा जंगल में विशेष सर्च अभियान चलाया गया। सर्च अभियान के दौरान मोथा जंगल से मैनुअल ड्रिल मशीन-02, धार लगाने वाला मशीन -01, स्टोव-2, स्टील का बेरिंग बॉल पैकेट-01, नीडल-13, लोहा का रॉड-02, स्टील टिफिन-04, छत बांधने वाला तार 02 किलोग्राम, रेती-01, एमसिल 50 पीस, स्टील का चादर का टुकड़ा-09 पीस, कुकर-01, एल्यूमीनियम का पतीला, गमला एवं अन्य समान बरामद कि गई।
सर्च अभियान के दौरान मोथा जंगल से भारी मात्रा में नक्सलियो द्वारा विस्फोटक पदार्थ एवं विस्फोटक पदार्थ बनाने वाली सामाग्री साथ ही IED (बम) को विनष्ट कर दिया गया। इस संबंध में छकरबंधा थाना द्वारा कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है, यह बरामदगी नक्सलियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने और क्षेत्र में शांति व्यवस्था को और
बेहतर करने में सहायक सिद्ध होगा।
गया पुलिस द्वारा इस प्रकार के विशेष अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
बरामद सामानों का विवरणी :-
मैनुअल ड्रिल मशीन-02
धार लगाने वाला मशीन-0 स्टोव-02
स्टील का बेरिंग बॉल पैकेट-01 नीडल-13
लोहा का रॉड-02
स्टील टिफिन-04
छत बांधने वाला तार 02 किलोग्राम रेती-01
एमसिल 50 पीस
स्टील का चादर का टुकड़ा-09 पीस
* कुकर-01
एल्यूमीनियम का पतीला, गमला एवं अन्य समान

