सासाराम रोहतास :-बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। मतदान संपन्न होने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से प्रेस ब्रीफिंग की। अधिकारियों ने बताया कि शाम 6 बजे तक जितने भी मतदाता मतदान केंद्रों की कतार में मौजूद थे, उन्हें मतदान करने का पूरा अवसर दिया गया।
इस बार जिले में कुल लगभग 61 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। खास बात यह रही कि महिलाओं ने इस बार मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई, जिससे महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों की तुलना में अधिक रही।
जिले में मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्रशासन के सतर्क निगरानी और समन्वय के कारण पूरे जिले में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
