गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड के मुख्य बाजार स्थित मेन रोड में रविवार को अल्फा कम्प्यूटर इंफोटेक नामक प्रशिक्षण सेंटर का शुभ उद्घाटन किया गया।युवा समाजसेवी व झारखण्ड विकास पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष रजनीश रंजन दुबे उर्फ विकास दुबे ने फीता काटकर किए।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कांडी में इस तरह के प्रशिक्षण सेंटर खुलने से युवाओं को अब रोजगार के पूर्व प्रशिक्षण के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा।सेंटर के प्रोप्राइटर विकास चंद्रा ने बताया कि यहां पर कौशल विकास योजना के तहत सिलाई ,कंप्यूटर से जुड़े सभी कोर्स का एक महीने तक निःशुल्क प्रशिक्षण युवायों को दिए जायेंगे।दिव्यांग को बिल्कुल निःशुल्क ट्रेनिंग मिलेगा जबकि बीपीएल धारी को 40 प्रतिशत फीस माफ रहेगा।
मौके पर अनूप कुमार,जेपी सोनी,राजेश दुबे,राजेश कुमार,पाले खान,अमजद हुसैन,रूपेश पाण्डेय,शाहनवाज हुसैन,खुर्शीद,नौशाद सहित कई लोग उपस्थित थे।
