गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र में झारखण्ड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आपकी योजना ,आपकी सरकार -आपके द्वार शुक्रवार को प्रखण्ड के शिवपुर पंचायत में आयोजित किया गया।विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किए।इस अवसर पर बीडीओ राकेश सहाय, प्रखण्ड प्रमुख नारायण यादव,जिला पार्षद नेहा कुमारी, मुखिया सोनी देवी ,बीडीसी सरिता देवी भी उपस्थित थे। आज की इस कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं से जुड़े कुल 53 आवेदन प्राप्त हुए।जिसमें जाति प्रमाण पत्र के लिए 5, नया राशन कार्ड के लिए 10,दाखिल खारिज वादों का निष्पादन 1 व पेंशन योजना के लिए 37 आवेदन शामिल है।मौके पर एसआई रौशन राम,मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम,बीडीसी प्रतिनिधि लव कुश कुमार रवि,जिला पार्षद प्रतिनिधि सुजीत कुमार रजक ,जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश कुमार ,पंचायत सेवक नीतिश कुमार ,प्रधान लिपिक अजित कुमार ,मनरेगा प्रभारी श्रीकांत सिंह,कम्प्यूटर ऑपरेटर रहीम अंसारी सहित बड़ी संख्या में पंचायत की महिला पुरुष उपस्थित थे।
