गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड कार्यालय में शनिवार को झारखंड राज्य की स्थापना दिवस का रजत जयंती समारोह को लेकर कांडी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी राकेश सहाय ने प्रखंड कर्मियों के साथ कई तरह के कार्यक्रम किया । कार्यक्रम से पूर्व बिरसा मुंडा की प्रतिमा को बारी बारी से पुष्पांजलि अर्पित किया गया।साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा जी की अमर शहादत झारखंड राज्य की मांग करने वाले आंदोलनकारीयो को अंगवस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया गया।
जिसमे राम मनी तिवारी, डूमरसोता हरिवंश पांडेय ,कोरगाई, उपेंद्र तिवारी कसनप, का नाम शामिल है सम्मानित किए गए लोगो ने अपना वक्तव्य में कहा की झारखंड राज्य की मांग करने में मुझे जेल जाना पड़ा लाठी डंडा खाना पड़ा परंतु झारखंड राज्य के 25 वीं वर्ष गांठ पर मुझे आज गौरव की असीम अनुभूति हो रहा है इस क्रायक्रम में प्रधान लिपिक अनूप कुमार,प्रखंड कृषि पदाधिकारी शाहिद अंसारी,पंचायत सचिओ संतोष कुमार सिंह,अंजनी कुमार,प्रवीण पांडे,विश्वनाथ राम,पियूष पांडे, भारत प्रसाद,शिवशंकर राम, नरेंदर सिंह, छोटन बैठा,राजेश शुक्ला,असलम खान,के अलावे कई प्रखंड कर्मी मौजूद थे।
Tags
#JHARKHAND
