ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

गोरखपुर–कुशीनगर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा! पकड़ी बिशुनपुर के एक व्यक्ति की मौके पर मौत, गांव में मचा कोहराम.

 


महराजगंज:- घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पकड़ी बिशुनपुर निवासी बक्शीस अली के पुत्र अब्दुल जावेद अली की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा गोरखपुर–कुशीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी, जिससे अब्दुल जावेद की मौके पर ही मौत हो गई।


सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। घुघली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं और घर का माहौल गमगीन हो गया है।

बताया जा रहा है कि अब्दुल जावेद देवरिया में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। घटना के समय वे किसी काम से पडरौना जा रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया।वहीं, पुलिस ने अज्ञात वाहन की पहचान और चालक की गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी है।

        प्रभारी महराजगंज 

          कैलाश सिंह.

Post a Comment

Previous Post Next Post