ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

दो पंचायतों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।




 एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी क्षेत्र में अंतिम दिन शुक्रवार को कांडी प्रखण्ड के दो पंचायतों मझिगवां व घटहुआं कलां में आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जहां पर बीडीओ राकेश सहाय , प्रखंड प्रमुख नारायण यादव,जिला पार्षद दक्षिणी नेहा कुमारी, उत्तरी जिप सदस्य प्रतिनिधि दिनेश कुमार, मुखिया रीता देवी, कौशल्या देवी पंचायत समिति सदस्य पवित्री देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए। वहीं पंचायत के मुखिया रीता देवी के द्वारा बीडीओ राकेश सहाय सहित उपस्थित सारे जनप्रतिनिधि को फूल माला के साथ अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। शिविर में कुल 223 आवेदन प्राप्त हुए।जिसमें पशुपालन 50, मनरेगा 09 ,पेंशन विभाग 30,राशन कार्ड ,श्रम विभाग, अबुआ आवास योजना, कृषि केसीसी 04, डाकघर 12, दाखिल खारिज 4, स्वास्थ्य 110 आवेदन प्राप्त हुए। कार्यक्रम में मुसहर परिवार के 18 सदस्यों का जन्म प्रमाण पत्र वितरण किया गया क्योंकि सभी परिवार को आवश्यक दस्तावेज बनवाकर उन्हें सरकार द्वारा मिलने वाले सभी लाभकारी योजनाओं को दिया जा सके कोई भी परिवार योजना से वंचित ना रहे। चार बहनों का गोदभराई किया गया तथा दो बच्चे का अन्नप्राशन किया गया।वहीं शिविर में मझिगवां पंचायत की देवंती देवी ने अपने पिता की आवास को समस्या बताई जिसे प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उचित निदान करने का आश्वासन दिया।वहीं घटहुआं कलां पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में पेंशन के 16,राशन कार्ड के 30 ,जाति प्रमाण पत्र 2 ,निवास के लिए 0,दाखिल खारिज के 1, बिजली विभाग 1, पशुपालन के 12 ,कृषि विभाग 0 ,मनरेगा 33 ,श्रम विभाग 12,स्वास्थ्य विभाग 45 , मईया सम्मान योजना 197 ,अबुआ आवास योजना 185 ,  मत्स्य के लिए 0, महिला बाल विकाश 3 आवेदन प्राप्त हुए।आपको  कांडी प्रखंड के आपकी सरकार आपके द्वारा आपके कार्यक्रम का पंचायत में अंतिम दिन था। इस दौरान श्रमिक मित्र अनिल राम के द्वारा चटनिया पंचायत में पांच लोगों के बीच श्रमिक कार्ड का भी वितरण किया गया। जिसमें मंजू देवी, संजय रजवार ,मुकेश राम, मुकेश यादव, राजेंद्र यादव के नाम शामिल है।उक्त सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस मौके पर प्रखंड समन्वयक उमंग पांडेय, कृषि पदाधिकारी शाहिद अंसारी, रहीम अंसारी, पंकज कुमार, उत्तरी जिप सदस्य प्रतिनिधि सुजीत कुमार, शंभूनाथ साह, सहित पंचायत के सभी कर्मी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post