ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

एटीएच न्यूज़ की खबर का असर:-पलामू में बीडीओ को कुचलने का प्रयास करने वाला ट्रैक्टर गढ़वा से बरामद, चालक और मालिक की तलाश जारी.



विश्रामपुर थाना से श्रवण कुमार रवि के रिपोर्ट ।


एटीएच न्यूज़ 11:-पलामू जिले के उंटारी रोड थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण कुमार भगत पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर को गढ़वा जिले के मंझीआंव थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है। बताया गया कि यह वही ट्रैक्टर है, जिसने अवैध बालू खनन की जांच के दौरान बीडीओ को कुचलने का प्रयास किया था। उंटारी रोड थाना प्रभारी संतोष गिरी ने बताया कि जांच के क्रम में ट्रैक्टर का पता लगाकर उसे बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर के मालिक और चालक की पहचान हो चुकी है, और दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही दोनों को पकड़ लिया जाएगा और पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।


घटना उस समय की है जब बीडीओ श्रवण कुमार भगत उंटारी रोड क्षेत्र में अवैध बालू खनन की जांच के लिए पहुंचे थे। उसी दौरान एक ट्रैक्टर चालक ने अचानक वाहन को तेजी से उनकी ओर मोड़ दिया और उन्हें कुचलने की कोशिश की। किसी तरह बीडीओ ने अपनी जान बचाई और इसकी सूचना तुरंत थाना को दी। घटना के बाद बीडीओ ने उंटारी रोड थाना में लिखित आवेदन दिया था, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक और संबंधित मामले में हत्या के प्रयास और सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post