ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कलवारी के पाऊं कस्बे में मतदाता पुनरीक्षण के दौरान उठा संदेह, टीम-11 ने की पूछताछ।

 




संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती ।


कलवारी, बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के पाऊं कस्बे में गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान एक बिहारी मुस्लिम परिवार द्वारा आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने पर संदेह उत्पन्न हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही बीएलओ, पंचायत प्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता एवं हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग मौके पर पहुंचे और शासन स्तर से जांच कराए जाने की मांग की।


बताया गया कि पाऊं कस्बे में उक्त परिवार लगभग दो माह पूर्व जमीन खरीदकर नींव भरने के बाद तंबू तानकर निवास कर रहा है। परिवार गांव-गांव जाकर रूई धुनाई का कार्य करता है। गहन मतदाता पुनरीक्षण के दौरान पुख्ता प्रमाण उपलब्ध न करा पाने पर बीएलओ संजय कुमार को संदेह हुआ, जिसके बाद उन्होंने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वेंकटेश्वर गुप्ता एवं स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों को सूचित किया।


सूचना पर भाजपा द्वारा गठित टीम-11 को मौके पर बुलाया गया। मंडल अध्यक्ष कुदरहा दुर्गेश कुमार एवं मंडल अध्यक्ष कलवारी संजय चौरसिया की उपस्थिति में टीम-11 के सदस्य सत्येंद्र सिंह भोलू, सुनील सिंह काका, तारकनाथ जायसवाल एवं प्रदीप निषाद ने बीएलओ संजय कुमार, लेखपाल भास्कर वर्मा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वेंकटेश्वर गुप्ता तथा संबंधित परिवार से पूछताछ की।


पूछताछ के दौरान परिवार ने बताया कि वे बिहार के मुजफ्फरपुर जनपद के निवासी हैं तथा आजीविका के लिए रिश्तेदारी से जुड़े सैकड़ों परिवार बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर सहित अन्य जनपदों में रहकर व्यवसाय कर रहे हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि बस्ती जिले के विभिन्न कस्बों में पिछले कई वर्षों से ऐसे सौ से अधिक परिवार निवास कर रहे हैं। बिहारी मुस्लिम परिवार द्वारा अगस्त 2025 में बस्ती तहसील से जारी निवास प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड भी टीम के समक्ष प्रस्तुत किए गए।


टीम-11 के सदस्यों ने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच शासन स्तर से कराई जाएगी और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित होगी।


इस अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ के वरिष्ठ नेता सुमित शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष रूप नारायण गौड़, क्षेत्र पंचायत सदस्य राघवेंद्र शुक्ला, पूर्व प्रधान अभिषेक पाण्डेय, राजपुर बैरिहवा के प्रधान प्रतिनिधि प्रदुमन शुक्ला, भाजपा नेता रवि पाण्डेय, राम आशीष गोस्वामी, विजय शंकर मिश्रा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post