ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

एंटी करप्शन टीम पर हुए हमले के बाद भी प्रयागराज में रिश्वत लेते दबोचा गये सरकारी बाबू ...!




ATH NEWS 11:-हिल गया प्रयागराज विकास प्राधिकरण का पूरा ऑफिस,क्योंकि एंटी करप्शन टीम ने 8,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा कनिष्ठ सहायक अजय कुमार को!


मामला यह था कि प्रयागराज के प्रागेंद्र पांडेय से PDA की शांतिपुरम आवासीय योजना में मिले प्लॉट की रजिस्ट्री के लिए लिपिक अजय कुमार ने आठ हजार रुपये घूस मांगी थी।


शिकायत मिली तो एंटी करप्शन टीम ने ट्रैप बिछाया, और मंगलवार दोपहर 2.21 बजे उसे रंगे हाथ दबोच लिया।


लेकिन असली ड्रामा तो उसके बाद हुआ ---


जैसे ही टीम ने अजय कुमार को दबोचा, #PDA के कर्मचारियों ने एंटी-करप्शन टीम पर जोरदार हमला बोल दिया। ...अरे जो जबर मारपीट की।टीम को बाहर निकलने तक नहीं दिया जा रहा था।पूरे पीडीए में कोहराम मच गया!


हंगामे और धक्का-मुक्की के बीच एंटी करप्शन टीम किसी तरह अजय कुमार को बाहर ले जाकर गिरफ्तार करने में सफल रही।इसके बाद उसे थाने लाकर मुकदमा दर्ज कर दिया गया।


सुधर नहीं रहे सरकारी बाबू, जनता झेल रही...!

अगर आप भी पीड़ित हो तो अपनी बात लिखिए।



👉 अगर कोई भी सरकारी अधिकारी/कर्मचारी आपसे रिश्वत की डिमांड करता है तो फौरन शिकायत करिए।

📞 9454402490 — एंटी करप्शन प्रयागराज

📞 9454402484 — लखनऊ कंट्रोल रूम



Post a Comment

Previous Post Next Post