महराजगंज:-जनपद के घुघली थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेलवा टोला, रामपुर बलडीहा गांव में शुक्रवार की रात एक सूने मकान में हुई बड़ी चोरी की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। अज्ञात चोर रामवचन यादव के घर को निशाना बनाकर लाखों रुपये मूल्य का सामान समेट ले गए।
पीड़ित रामवचन यादव ने बताया कि 12 दिसंबर की रात परिवार घर पर मौजूद नहीं था। इसी का फायदा उठाकर चोर मकान के पीछे से दाखिल हुए। चोरों ने पहले कटर से कंटीले तार काटे और फिर मजबूत ताले तोड़कर घर के अंदर घुस गए। इसके बाद एक-एक कर कमरों के ताले तोड़ते हुए कीमती एलईडी टीवी, कपड़े व अन्य घरेलू सामान चोरी कर लिया।
घटना के बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज में चोरों की संदिग्ध गतिविधियां कैद हुई हैं, जिससे वारदात की पुष्टि होती है। सुबह जब परिवार के लोग घर लौटे तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और ताले टूटे हुए थे। आनन-फानन में डायल 112 और घुघली थाना पुलिस को सूचना दी गई।
चोरी की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोगों में आक्रोश के साथ दहशत का माहौल है। स्थानीय ग्रामीणों ने क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने और पुलिस की सक्रियता बढ़ाने की मांग की है।
पीड़ित की तहरीर पर घुघली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह.
