महराजगंज, स्वर्ण व्यवसायी और उनके बेटों के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। 27 नवंबर को गणपत ज्वेलर्स के मालिक मनोज वर्मा के बेटे सागर वर्मा के साथ हुई मारपीट में उनकी उंगली टूट गई थी। इस घटना के विरोध में मंगलवार को महाराजगंज व्यापार मंडल इकाई के जिलाध्यक्ष पशुपतिनाथ गुप्त के नेतृत्व में व्यापारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कठोर विभागीय और कानूनी कार्रवाई की मांग की।
जिलाध्यक्ष पशुपतिनाथ गुप्त ने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर आलोक कुमार और ठेकेदार बिना पूर्व सूचना दिए व्यापारी के प्रतिष्ठान की बिजली काटने पहुंचे, जिसके बाद अभद्रता और मारपीट शुरू कर दी गई। भीड़ के साथ मिलकर व्यापारी परिवार को डराने-धमकाने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि घटना के बाद उल्टे व्यापारी परिवार पर ही मुकदमा दर्ज होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि जूनियर इंजीनियर आलोक कुमार लंबे समय से जिले में जमे हुए हैं और भ्रष्टाचार के माध्यम से भारी संपत्ति अर्जित करने, साथ ही व्यापारियों व स्थानीय नागरिकों को डराने-धमकाने जैसी घटनाओं में संलिप्त रहे हैं। व्यापारियों ने मांग की कि जेई और उनके साथ आए 10–15 लोगों के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि व्यापारी समुदाय का विश्वास बहाल हो सके।
ज्ञापन सौंपने के दौरान राजेश स्वर्णकर, अवधेश बिंदु वर्मा, दिलीप कुमार वर्मा, मनोज कुमार वर्मा, आशीष वर्मा, राजेश वर्मा, प्रदीप श्याम वर्मा सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे। व्यापार मंडल ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते न्याय नहीं मिला तो आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह
