ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

सुप्रिया के घर बधाई देने वालों को लगा तांता, वजह जान होंगे हैरान...

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।




एटीएच न्यूज़ 11:- झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा आयोजित झारखंड सीजीएल परीक्षा का परिणाम सोमवार देर शाम जारी होते ही पूरे कांडी प्रखंड में खुशी की लहर दौड़ गई। परिणाम में प्रखंड के शिवरी गांव की रहने वाली संतोष सोनी की पुत्री सुप्रिया सोनी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अनारक्षित कोटे द्वारा सहायक प्रशाखा पदाधिकारी पद पर सफलता हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार, ग्रामीणों और पूरे क्षेत्र में उल्लास का माहौल है।

रिज़ल्ट जारी होने के बाद सुप्रिया के घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। लोग मिठाइयाँ लेकर पहुँच रहे हैं और परिवारजनों के उत्साह का ठिकाना नहीं रहा। ग्रामीणों का कहना है कि सुप्रिया ने अपने कठिन परिश्रम, अनुशासन और दृढ़ निश्चय से यह मुकाम हासिल किया है, जिससे गांव और क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है। अपनी सफलता पर सुप्रिया ने कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय वह अपने माता-पिता, गुरुजनों और शुभचिंतकों के आशीर्वाद एवं निरंतर समर्थन को देती हैं। उन्होंने बताया कि निरंतर अध्ययन और नियमितता ही उनकी सफलता की कुंजी रही। बधाई देने वालों में *राजन सिंह*, *शिक्षक दुर्गेश सिंह*, *अमरेंद्र पंडित*, *साकेत सोनी*, *प्रकाश सोनी* सहित कई लोग शामिल रहे। सभी ने सुप्रिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।

सुप्रिया सोनी की सफलता से शिवरी गांव सहित पूरे कांडी प्रखंड में उत्साह का वातावरण है और लोग इसे क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण बता रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post