ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

12 रवि उल अव्वल की देशभर में धूम नगर बाजार की सरजमी पर निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी .

नगर बाजार से परवेज आलम की रिपोर्ट .



बस्ती-नगर बाजार में 12 रबी उल अव्वल को ईद मिलादुन्नबी मनाई गई शहर के जामा मस्जिद से जुलूस ए मोहम्मदी निकाला ल गया वहीं राजकोट होते हुए पूरा शहर में बड़ी धूमधाम से अकीदतमंदोंद्वारा जुलूस ए मोहम्मदी मनाया गया पैगंबर मोहम्मद साहब की पैदाइश की खुशी में यह जुलूस निकाला जाता है इस दौरान लोग नारे लगाते हैं खुशियां मनाते हैं जुलूस में नात और दरूद भी पढ़ा जाता है जुलूस के मार्ग पर जगह-जगह सबील और लंगर की व्यवस्था की गई इस दौरान देश में शांति और अमन की कामना के लिए दुआएं भी मांगी गई महफिल का आगाज कलाम पाक की तिलावत से हुआ शायरों ने अपनी रचनाओं में नबी की शान में अपने प्यार और सम्मान का इजहार किया मालूम हुआ कि रवि अव्वल को हुसैनी कमेटी के मेंबरों ने आयोजन के लिए कड़ी मेहनत की और इसे सफल बनाने में अपना पूरा योगदान दिया आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और नबी के प्यार और संदेश के बारे में जागरूक किया गया मौके पर मौलाना फतेह मोहम्मद कादरी मास्टर शान मोहम्मद बस्तवी मास्टर जमील अहमद दारुल उलूम अहले सुन्नत नुरुल इस्लाम के प्रबंधक अब्दुल कलाम डॉक्टर हबीबुल्लाह अंसारी ,डॉक्टर फारूक अंसारी ,निसार अहमद कुरैशी ,रमजान अहमद कुरैशी कमालुद्दीन ,ठेकेदार आबिद अली ,फकरुल्लाह मंसूरी, समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मोहम्मद हासिम मंसूरी , इकबाल मंसूरी, मौलाना फ़ैज़ मोहम्मद गुलजार अहमद मंसूरी आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post