ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बारिश में भीगते हुए धूमधाम से भक्तों ने गणेश जी की प्रतिमा का किया विसर्जन।



मनेंद्रगढ़ एमसीबी छत्तीसगढ़ खबरें विस्तार से:- आपको बता दें कि श्रद्धालुओं की आस्था और लगातार कई वर्षों से बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से विधि-विधान के साथ श्री गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित कर पुजा अर्चना की जाती है ।

वार्ड नंबर 3 शिवाजी वार्ड केवट मोहल्ला में गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित किया गया इस अवसर पर गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जय कारा लगाऐ सोमवार को बारिश के बिच धुमधाम से भागवन गणेशजी की प्रतिमा का विसर्जन किया इस दौरान बच्चों महिलाओं व युवाओं ने बप्पा को नम आंखों से विदाई दी।

मनेंद्रगढ़ वार्ड नंबर 3 शिवा जी वार्ड केवट मोहल्ला के पंडाल में स्थापित गणेश प्रतिमाओ का विसर्जन देर शाम तक तलाब में किया गया ।

ए टी एच न्यूज़ 11 से भूपेंद्र केवट की रिपोर्ट.

Post a Comment

Previous Post Next Post