ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

सदर अस्पताल में लगी आग, इलेक्ट्रिशियन झुलसा, भर्ती-हालात चिंतनीय।




सासाराम :-सदर अस्पताल के मातृ शिशु वार्ड में आग लगने से अस्पताल कर्मी इलेक्ट्रिशियन झुलस गया. जिसका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल परिसर मातृ शिशु वार्ड में बिजली की मरम्मत का कार्य अस्पताल का इलेक्ट्रिशियन साजन पासवान कर रहा था. इसी बीच जबरदस्त शॉट सर्किट होने से वह झुलस गया. आनन-फानन उसे सदर अस्पताल परिसर स्थित ट्रामा सेंटर लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. शॉट सर्किट होने के बाद करीब तीन घंटे तक अस्पताल परिसर में बिजली गुल रही, जिसके कारण मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी. हालांकि मातृ शिशु वार्ड में भर्ती बच्चे व माताएं सुरक्षित हैं. शॉट सर्किट होने के बाद अस्पताल परिसर में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मची रही. बताते हैं कि वार्ड में लाइन में फाल्ट था, जिसकी मरम्मत की कोशिश शहर के मुहल्ला गोटपा निवासी इलेक्ट्रिशियन साजन पासवान कर रहा था. तभी अचानक तार टकराने से आग भड़क उठी. इलेक्ट्रिशियन स्वयं ही आग को बुझाने की कोशिश करने लगा, जिसकी चपेट में आने से झुलस गया.


Post a Comment

Previous Post Next Post