सासाराम:-नगर पूजा समिति के तत्वावधान में लाइसेंसी पूजा समिति के लोगों ने बैठक कर प्रशासन की गाईड लाईन से अवगत कराया गया । नगर पूजा समिति के अध्यक्ष शिवनाथ चौधरी के नेतृत्व में की गई बैठक में प्रशासन की गाईड लाईन के अनुपालन के साथ सदियों से चली आ रही परम्परा के साथ शक्ति की देवी मां दुर्गा की पूजा करने पर सहमति बनी. नगर पूजा समिति अध्यक्ष ने कहा कि सदियों से आ रही अखाड़ा पर रोक लगाने की प्रशासनिक फरमान उचित नहीं है इस जिलाधिकारी को बिचार करने चाहिए।उन्होंने कहा सदियों से चली आ रही परम्परा पर प्रशासन बिराम लगाने की कोशिश करेगी तों पूजा अर्चना के साथ विभिन्न पूजा पंडाल अंधेरे में रखा जाएगा।उन्होंने प्रशासन से मांग उठाई है कि सदियों से चली आ रही परम्परा को यथावत रखने की जरूरत है।नगर पूजा समिति अध्यक्ष शिवनाथ चौधरी ने कहा कि शक्ति की देवी मां दुर्गा पूजा धूमधाम से पारम्परिक तरिके से करने का निर्णय लिया गया