ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

एनटीपीसी नबीनगर , एनपीजीसी नबीनगर ,एवं श्री सीमेंट फैक्ट्री औरंगाबाद के सीएसआर फंड का भी जांच करें सीबीआई -डॉक्टर सुरेश पासवान .




औरंगाबाद व्यूरो चीफ़ मिथिलेश कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट.


औरंगाबाद। आज दिनांक 16/09/2024 बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष  डॉ  सुरेश पासवान ने कहा है कि औरंगाबाद जिला के नवीननगर प्रखंड स्थित एनटीपीसी के सीएसआर फंड के द्वारा  230 करोड़ के शौचालय निर्माण के घोटाले की जांच जो सीबीआई के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें प्रथम दृष्टया कार्य स्थल पर योजनाओं का कहीं अता-पता नहीं है,उससे साफ जाहिर होता है कि एनटीपीसी नबीनगर के द्वारा सीएसआर फंड का बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया है। इसके साथ ही साथ एनपीजीसी नवीनगर एवं श्री सीमेंट फैक्ट्री औरंगाबाद के द्वारा भी बड़े पैमाने पर सीएसआर फंड के आड़ में करोड़ों का घोटाला किया गया है ।

मैं मांग करना चाहता हूं कि सीबीआई को एनटीपीसी के साथ-साथ एनपीजीसी नवीनगर एवं श्री सीमेंट फैक्ट्री औरंगाबाद के द्वारा स्थापना काल से अभी तक सीएसआर फंड के द्वारा कराए गए कार्यों का जांच भी करना चाहिए। मैं दावे के साथ कह सकता हूंँ कि यदि इन तीनों इकाइयों का सघन जांच स्थापना काल से अभी तक किया गया तो न सिर्फ 230 करोड बल्कि 2030 करोड़ से भी ज्यादा का महा घोटाला सामने आएगा। 

इसलिए मैं सीबीआई द्वारा जांच किए जाने का पुरजोर समर्थन करते हुए उपरोक्त तीनों  इकाइयों में भर्ती घोटाला से लेकर सीएसआर फंड के द्वारा निर्माण पर किए गए खर्चे का जांच समय सीमा में करते हुए , दूध का दूध और पानी का पानी किया जाए। तथा घोटाले में शामिल सभी लोगों के ऊपर विधि सम्मत कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए.

Post a Comment

Previous Post Next Post