ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

आज ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार देव के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से मनाया .





देव से मो अरशद कि रिपोर्ट.



 ATH NEWS 11:-औरंगाबाद जिले के देव में आज दिनांक 16/9/2024 को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस प्रशासन के देखरेख में शांतिपूर्ण रूप से निकाला गया जिसके समापन होने के बाद देव जमा मस्जिद के पैस इमाम मोहम्मद इलियास कादरी ने कहा कि देव के तमाम आवाम ने शांतिपूर्वक एवं प्यार स्नेह के साथ ईद मिलादुन्नबी के जुलूस को पूरे देव शहर में घूमा कर जामा मस्जिद पहुंचकर जुलूस का एक तमाम किया देव थाना के सभी पदाधिकारी को अच्छे तरीके से जुलूस को ले जाने के लिए देव के मुस्लिम समुदायों ने गुलाब देकर सम्मानित किया और आग्रह किया के ऐसे ही हमेशा मोहब्बत के साथ त्यौहार को मनाने में देव के जनता का सहयोग दें इसमें मोहम्मद जावेद, मोहम्मद कैशर आलम, मोहम्मद इकबाल अंसारी, मोहम्मद जाउल, सदर मोहम्मद ईखलाक, मोहम्मद शमी, मोहम्मद मजहर, मोहम्मद जसिम, मोहम्मद इब्राहिम, मोहम्मद ऐनूल , मोहम्मद अमान, मोहम्मद अल्ताफ, मोहम्मद साबिर आदि मौजूद रहे.

Post a Comment

Previous Post Next Post