ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

डायल 112 मुफस्सिल की मोटरसाईकिल टीम पर हमला करने वाले अपराधकर्मी को छिनी गई पिस्टल के साथ किया गया गिरफ्तार-वरीय पुलिस अधीक्षक।


 


संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATHNEWS11 GROUP :-दिनांक-08/09/2024 की रात्रि में मुफस्सिल थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई की ईश्वर चौधरी हॉल्ट तथा गेरे ओवरब्रिज के नीचे के क्षेत्र में कुछ अपराधियों के द्वारा अपराधिक घटना कारित की गई थी। इस संबंध में मुफस्सिल थाना द्वारा कांड सं0 766/24, दिनांक 09/09/2024, धारा 310(2)/311/132/121 (2)/221 बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक, गया द्वारा इस मामले को काफी गंभीरता से लिया गया तथा तुरंत अपर पुलिस अधीक्षक, गया, तकनीकी शाखा, गया के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को घटनास्थल पर भेजा गया था तथा वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए इस कांड में गठित विशेष टीम को छिनी गई पिस्टल की बरामदगी तथा इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया था। इस कांड में गठित विशेष टीम तथा गया पुलिस के अन्य टीमों के द्वारा घटनास्थल के आस पास तथा अन्य जगहो के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु पुरे जिला भर में एवं जिला से बाहर लगातार छापेमारी की जा रही थी। सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फुटेज एवं अनुसंधान के क्रम में आए तथ्यों के आधार पर फुटेज प्राप्त कर आम नागरिकों को इसमें सहयोग हेतु उन फुटेज को भेजा गया, तथा इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों पर पुरस्कार की भी घोषणा कराई गई है। इसी क्रम में उक्त गठित विशेष टीम को सूचना मिली की इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मी कलाली मोड़ मानपुर के पास आए हुए है। उक्त गठित विशेष टीम के द्वारा प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु कलाली मोड़ मानपुर के पास पहुँचे तो पुलिस बल को देखकर सभी अपराधकर्मी खेत के रास्तें भागने लगे, पुलिस बल के द्वारा काफी दूर तक उन अपराधकर्मियों को खदेरा गया किंतु वे भागने में सफल रहे। तत्पश्चात् उक्त स्थल से डायल 112 के पुलिस कर्मी से छिनी गई पिस्टल को बरामद किया गया। इसके अतिरिक्त इस कांड में गठित विशेष टीम के द्वारा आसूचना संकलन कर इस कांड में संलिप्त एक अन्य अपराधकर्मी अंटु मांझी, पि० राजेश मांझी, सा० कुम्हार टोली मानपुर, थाना मुफस्सिल, जिला गया को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में इस कांड में छिनी गई मोटरसाईकिल को बरामद करते हुए इस कांड में संलिप्त 04 अपराधकर्मियों को त्वरित गती से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। पकड़ाए अपराधकर्मी का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। इस मामले में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों के शिघ्र गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।


गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम / पता :-


* अंटु मांझी, सा० रूपन बिगहा गेरे, सभी थाना मुफस्सिल, जिला गया।


बरामदगी :-


* पिस्टल-01


गया पुलिस से सहायता हेतु सम्पर्क नम्बर :-

पुलिस सहायता नम्बर 112 गया पुलिस नियंत्रण कक्ष नम्बर 0631-2222634

Post a Comment

Previous Post Next Post