डेहरी से रिंटू सिंह की रिपोर्ट ।
ATH NEWS 11:-डेहरी बाजार में बहुत दिनों बाद धनतेरस एवं दीपावली को लेकर बाजारों में खरीदारी की चहल-पहल रही । बर्तन दुकान से लेकर सोने चांदी के ज्वेलर्स दुकान एवं पूजा पाठ के सामग्री तथा कपड़े की दुकानों पर ग्राहकों की ज्यादा भीड़ रही। वहीं डेहरी के सोने - चांदी की फेमस दुकान महालक्ष्मी अलंकर ज्वैलर्स पर रोहतास और औरंगाबाद जिले के सैकड़ों ग्राहकों की धनतेरस के दिन देर शाम तक भीड़ रही। महालक्ष्मी अलंकर ज्वैलर्स के प्रोपराइटर अमित कुमार कश्यप ने बताया कि धनतेरस के मौके पर ग्राहकों का विश्वास जीतने में महालक्ष्मी ज्वेलर्स सफल रहा, क्योंकि महालक्ष्मी ज्वेलर्स में क्वालिटी की पूरी गारंटी दी जाती है। इसलिए बेफिक्र होकर ग्राहक किसी भी तरह के गहने या सिक्के या अन्य कोई भी आइटम मेरे यहां लेने में संकोच नहीं करते। उन्होंने कहा कि धनतेरस के दिन अपेक्षा से अधिक अच्छी बिक्री में वृद्धि हुई। महालक्ष्मी ज्वेलर्स सुसज्जित वतानुकूलित डेहरी की पहली सोने चांदी की विश्वशनीय आधुनिक सुविधाओं से लैस दुकान है। प्रोपराइटर अमित कुमार की डेहरी के सामाजिक क्षेत्र में भी गहरी रुचि एवं पैठ है।
