सासाराम :-जिले में जमीनी विवाद को लेकर एक युवक ने अपने ही चचेरे चाचा को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि करवांडियां निवासी दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी को लेकर कहासुनी के दौरान युवक ने देसी कट्टा से फायरिंग कर दी, जिससे चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने घायल को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा और एक फायर किया हुआ खोखा बरामद किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
