मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।
औरंगाबाद।आज दिनांक 20 अक्टूबर, 2025 को समाहरणालय, औरंगाबाद के सभागार में आगामी विधानसभा आम चुनाव–2025 के सफल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन के दृष्टिकोण से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त सभी छह सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक एवं निर्वाचन व्यय प्रेक्षक के द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद श्रीकांत शास्त्री (भा.प्र.से.), पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल (भा.पु.से.) सहित जिले के सभी छह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी तथा चुनाव कार्यों के सफल निष्पादन हेतु गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान प्रेक्षकों द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही, संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए निर्वाचन कार्य से संबंधित सभी गतिविधियाँ पूर्वनिर्धारित समयावधि में पूर्ण की जाएँ।
इसके अतिरिक्त, मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन, सुरक्षा व्यवस्था की सुदृढ़ता तथा मतदान दिवस पर सुचारु एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे तैयारियों की भी विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।
बैठक का उद्देश्य आगामी निर्वाचन की सभी तैयारियों की स्थिति का मूल्यांकन कर आवश्यक सुधारात्मक उपायों को तत्क्षण लागू करना था, ताकि औरंगाबाद जिले में निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी वातावरण में संपन्न हो सके।जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी कोषांगों की तैयारियों और वर्तमान स्थिति पर विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई।
कार्मिक प्रबंधन कोषांग ने बताया कि निर्वाचन कार्य हेतु सभी कर्मियों का डेटाबेस पूर्णत: तैयार है तथा आवश्यकतानुसार पर्याप्त संख्या में कर्मी उपलब्ध हैं, जिससे किसी भी स्थिति में निर्विरोध कार्य सुनिश्चित किया जा सके।समाग्री प्रबंधन कोषांग ने अवगत कराया कि सभी प्रकार की निर्वाचन सामग्री जैसे मतदाता सूची, मतदान पत्रक, बैलेट बॉक्स, ईवीएम/वीवीपैट मशीनें और अन्य आवश्यक दस्तावेज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं और उनका सुरक्षित वितरण एवं भंडारण सुनिश्चित किया गया है।
वाहन प्रबंधन कोषांग ने जानकारी दी कि मतदान कर्मियों, चुनाव सामग्री और सुरक्षा बलों के परिवहन हेतु बसें और पिकअप वाहन समय पर उपलब्ध कर दिए जाएंगे हैं और सभी मार्गों की जाँच एवं संचालन योजना तैयार है।
एम.सी.एम.सी. एवं पेड न्यूज़ प्रकोष्ठ ने बताया कि अभ्यर्थियों के विज्ञापन और समाचार सामग्री पर सतत निगरानी रखी जा रही है और अब तक किसी भी प्रकार का पेड न्यूज़ या अवैध प्रचार का मामला प्राप्त नहीं हुआ है।
SVEEP कोषांग ने जानकारी दी कि मतदाता जागरूकता हेतु व्यापक अभियान संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें प्रभात फेरी, रैली, रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता, मैराथन दौड़, चुनाव पाठशाला, संध्या चौपाल, लो-वोटर टर्नआउट बूथ पर विशेष अभियान, स्कूल एवं कॉलेज में ELC गठन और बूथ स्तर पर घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने वाले कार्यक्रम शामिल हैं। बूथ स्तर पर जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, टोला सेवक एवं आशा कार्यकर्ता के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है और मतदान दिवस पर भी यह अभियान जारी रहेगा।सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था कोषांग ने अवगत कराया कि मतदान स्थल पर शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु पुलिस एवं सुरक्षा बलों की तैनाती का विस्तृत कार्यक्रम तैयार किया गया है।तकनीकी एवं IT प्रबंधन कोषांग ने बताया कि EVM/वीवीपैट मशीनों की निगरानी, डेटा अपलोड एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तकनीकी टीम पूरी तरह तैयार है और सभी मशीनों का परीक्षण समय पर संपन्न कर दिया गया है।
बैठक में प्रेक्षकों ने प्रत्येक कोषांग के नोडल पदाधिकारियों से कार्यप्रणाली का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
उक्त बैठक में सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी, साथ ही जिला स्तरीय अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
