ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

देव छठ पर्व के मद्देनजर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक संयुक्त रुप से स्थल निरीक्षण किया।





मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।


औरंगाबाद।दिनांक – 20 अक्टूबर, 2025 आगामी देव कार्तिक छठ मेला-2025 की तैयारियों की व्यापक समीक्षा हेतु आज दिनांक 20 अक्टूबर, 2025 को जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल द्वारा संयुक्त रूप से देव मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने देव सूर्यकुंड, रूद्रकुंड छठ घाट, देव सूर्य मंदिर परिसर, मेला क्षेत्र के आवासन स्थलों, पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था, स्वच्छता, यातायात प्रबंधन, पार्किंग स्थल, ड्रॉप गेट, बैरीकेडिंग तथा मार्गों की स्थिति का सावधानीपूर्वक एवं विस्तारपूर्वक अवलोकन किया।जिला पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि छठ महापर्व के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा एवं सुगम आवागमन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि आवासन स्थलों की स्वच्छता, अस्थायी शौचालयों की व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था तथा चिकित्सीय सहायता की पूर्ण तैयारी सुनिश्चित की जाए ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।



निरीक्षण के क्रम में सूर्यकुंड एवं रूद्रकुंड छठ घाट का विशेष रूप से निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी ने घाट के जल में गंदगी पाए जाने पर कार्यपालक पदाधिकारी, देव को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि तत्काल गंदा पानी निकालकर स्वच्छ जल भराव की कार्रवाई की जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल द्वारा मेला क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ प्रबंधन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती, यातायात नियंत्रण योजना एवं पैदल पेट्रोलिंग की व्यवस्था पूर्व से सुनिश्चित की जाए।


जिला पदाधिकारी ने यह भी कहा कि देव कार्तिक छठ मेला बिहार के प्रमुख धार्मिक आयोजनों में से एक है, जहाँ प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं। अतः सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य कर यह सुनिश्चित करें कि श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित एवं व्यवस्थित वातावरण प्राप्त हो।निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता (लो. शि. नि.)  जयप्रकाश नारायण, अपार समाहर्ता (आपदा) उपेंद्र पंडित, अनुमंडल कार्यपालक पदाधिकारी,देव,अंचलाधिकरी, देव सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post