सासाराम :- विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सासाराम विधानसभा क्षेत्र से राजद (RJD) उम्मीदवार सत्येंद्र शाह नामांकन करने पहुंचे थे। लेकिन नामांकन के ठीक बाद पुलिस ने उन्हें किसी पुराने मामले को लेकर गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, जैसे ही सत्येंद्र शाह अपने समर्थकों के साथ नामांकन स्थल पहुंचे, और नामांकन किया तभी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें हिरासत में ले लिया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें स्थानीय थाने ले जाया गया। अचानक हुई इस कार्रवाई से राजद समर्थकों में नाराजगी देखी गई और कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया।
राजद नेताओं ने आरोप लगाया है कि यह कार्रवाई राजनीतिक दबाव में की गई है, जबकि पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी पूर्व दर्ज मामले के आधार पर की गई है।
फिलहाल पुलिस ने सत्येंद्र शाह को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद सासाराम की राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
