ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

अंग्रेजो के ज़माने के रहे जेलर ने 84 वर्ष की उम्र अपने फैंस को कहा अलबिदा...



मुंबई:-हिंदी सिनेमा के मशहूर और बहुमुखी अभिनेता गोवर्धन असरानी का सोमवार, 20 अक्टूबर 2025 को शाम 4 बजे लंबी बीमारी के बाद 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। मूल रूप से जयपुर के रहने वाले असरानी ने सेंट जेवियर्स स्कूल, जयपुर से पढ़ाई की थी।


अपने पांच दशक लंबे करियर में असरानी ने 350 से अधिक फिल्मों में काम किया और अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से हिंदी सिनेमा में अमिट छाप छोड़ी। 'शोले' के जेलर से लेकर 'चुपके चुपके' और 'आज की ताजा खबर' जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाएं आज भी यादगार हैं।


असरानी लंबे समय से फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे और पिछले पांच दिन से जुहू स्थित आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती थे। सोमवार शाम को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार सांताक्रूज श्मशान घाट पर परिवार और करीबी लोगों की मौजूदगी में शांतिपूर्वक किया गया।


उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री और प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है। गोवर्धन असरानी का नाम हिंदी सिनेमा के सबसे प्रिय और बहुमुखी अभिनेताओं में हमेशा अमर रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post