ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

प्रधानमंत्री के आगमन को ले पूर्व विधायक ललन पासवान ने किया बैठक.

 


सासाराम:- रोहतास जिले में प्रधानमंत्री के बिक्रमगंज में 30 मई के कार्यक्रम को लेकर चेनारी के पूर्व विधायक ललन पासवान ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यक्रम में शरीक होने का न्योता दिया।

 इसी कड़ी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान चेनारी के पूर्व विधायक ललन पासवान ने कहा कि रोहतास के धरती पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम के आगमन पर बड़े पैमाने पर स्वागत के लिए तैयारी की गई है।

 पूर्व विधायक ललन पासवान ने मांग उठाई है कि शाहाबाद क्षेत्र के रोहतास की धरती पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट तथा बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर केंद्रीय विश्वविद्यालय होने चाहिए।

 उन्होंने कहा कि शाहाबाद के रोहतास में इंटरनेशनल एयरपोर्ट होने से लोगों के सुविधा के साथ राजस्व की बढ़ोतरी होगी वहीं उन्होंने कहा कि शाहाबादक्षेत्र के  कृषि प्रधान क्षेत्र है।

 ऐसे में यहां के अधिकांश लोग मजदूरी और खेत बेचकर मजदूरी करके तथा खेत बेचकर अपने बच्चों को पढ़ने के लिए उत्तर प्रदेश या पटना भेजना मजबूरी है। जिससे उन्हें परेशानी होती है उन्होंने मांग उठाई है कि प्रधानमंत्री बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर शाहाबाद के रोहतास के धरती पर एक केंद्रीय विश्वविद्यालय होने चाहिए पूर्व विधायक पासवान ने कहा की यशस्वी प्रधानमंत्री का रोहतास की धरती पर स्वागत है।

 क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है और लोगों में उम्मीद है कि प्रधानमंत्री रोहतास के धरती पर आगमन के साथ इंटरनेशनल एयरपोर्ट तथा बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर केंद्रीय विश्वविद्यालय कि यहां की जनता की मांग को इस बार पूरा करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post