ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

तेन्दुए के आतंक से ग्रामीणों में दहशत, बच्चों का स्कूल जाना भी हुआ मुश्किल।




ATH NEWS 11:-महराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मेदनीपुर स्थित नरायनटोला में बीते कुछ दिनों से एक तेंदुए के आतंक ने ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। तेंदुआ अक्सर गांव से सटे बगीचे में दिखाई देता है, जिससे ग्रामीणों के लिए खेतों में जाना, बच्चों का स्कूल जाना और रोजमर्रा की गतिविधियां अत्यंत कठिन हो गया है। बगीचे के मध्य से एक पक्की सड़क गुजरती है, जिससे प्रतिदिन लगभग 200–300 लोगों का आना-जाना होता है। इसी मार्ग से बच्चों को भी स्कूल जाना होता है, लेकिन तेंदुआ उसी रास्ते पर बैठ जाता है और कई बार लोगों को देखकर दौड़ता भी है। इसके अतिरिक्त, गांव के किनारे स्थित कुछ निजी फार्मों में घुसकर जानवरों का शिकार भी कर चुका है।

ग्रामीणों ने वन विभाग को इस बाबत सूचित किया था, जिस पर विभाग के कुछ कर्मचारी मौके पर पहुंचे। लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक उच्च स्तर से आदेश प्राप्त नहीं होते, तब तक तेंदुए को पकड़ने की कार्रवाई नहीं की जा सकती। इस स्थिति ने ग्रामीणों को अत्यंत भयभीत कर दिया है, जिससे उनकी आजीविका और बच्चों की शिक्षा दोनों प्रभावित हो रही हैं।

विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपकर तेंदुए को शीघ्र पकड़वाने की मांग की है। जिलाध्यक्ष ने प्रशासन से अपील की है कि वे इस गंभीर समस्या का तत्काल संज्ञान लें और आवश्यक कार्रवाई करते हुए तेंदुए को पकड़वाने के लिए आदेश जारी करें, जिससे ग्रामीणों को भयमुक्त जीवन जीने की सुविधा प्राप्त हो सके।

         प्रभारी महराजगंज 

           कैलाश सिंह.

Post a Comment

Previous Post Next Post