सासाराम:-पूर्व मध्य रेलवे दीनदयाल उपाध्याय मंडल के डीआरएम उदय सिंह मीना ने सासाराम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किये. सबसे पहले प्लेटफार्म नंबर तीन व चार पर पश्चिमी छोर से पूर्वी छोर का जायजा लिया. उसके बाद उन्होंन पार्सल, सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए निर्देश दिए. विश्राम कक्षों का जायजा लिया. यहां पर उच्च श्रेणी के विश्राम कक्ष में बेड पर चादर न देखकर उसके संबंध में जानकारी ली और उनको रखने की व्यवस्था को देखा. इसके बाद डीआरएम ने स्टेशन अधीक्षक के कक्ष में जाकर अभिलेख चेक करते हुए उनसे ट्रेनों के संचालन, मेमो आदि को रजिस्टर में अंकित करने के संबंध में पूछताछ की. निरीक्षण के दौरान रेल अधिकारियों को उन्होंने कई दिशा निर्देश भी दिये.
डीआरएम ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण-आखिर क्यों? पढ़े खबर विस्तार से.
byDR AMIT KUMAR SRIVASTAVA/EDITOR-IN-CHIEF.
-
0