काउंट मैटी इलेक्ट्रो होमियोपैथी काउंसिल ने बिहार में इलेक्ट्रो होमियोपैथी को राज्य स्तर पर मान्यता दिलाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। काउंसिल के सचिव डॉ. रौशन राकेश के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय जी से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें एक आवेदन सौंपा।
*इलेक्ट्रो होमियोपैथी की विशेषताएं:*
- पूर्ण प्राकृतिक और हानिरहित
- तत्काल गुणकारी और आंगिक
- सरल नैदानिक और अद्भुत चिकित्सा पद्धति
- इलेक्ट्रिसिटी और होमियो स्टैसिस के सिद्धांत पर कार्य करती है.
*काउंसिल की मांग:*
- काउंसिल ने मांग की है कि इलेक्ट्रो होमियोपैथी को राज्य स्तर पर मान्यता दी जाए, जिससे चिकित्सकों का मनोबल बढ़ेगा और वे सम्मानपूर्वक चिकित्सा सेवा दे सकेंगे।
- काउंसिल का तर्क है कि राजस्थान और महाराष्ट्र में इस पैथी को राज्य स्तर पर मान्यता मिलने से चिकित्सकों को प्रोत्साहन मिला है और वे बेहतर सेवाएं दे रहे हैं।
*आवेदन की प्रतिलिपि:*
- काउंसिल ने स्वास्थ्य मंत्री को आवेदन देने के बाद इसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार जी को रजिस्ट्री के माध्यम से भेजी है।
*प्रतिनिधिमंडल के सदस्य:*
- डॉ. रौशन राकेश (सचिव)
- डॉ. नूपुर राकेश (कोषाध्यक्ष)
- डॉ. अजीत कुमार (रजिस्ट्रार)
- डॉ. सरिता मिश्रा (कार्यालय प्रभारी)
- अन्य सदस्य भी इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे।
*आगे की कार्रवाई:*
- काउंसिल अब स्वास्थ्य विभाग और सरकार के जवाब का इंतजार कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही इस पैथी को राज्य स्तर पर मान्यता मिलेगी।