गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- कांडी प्रखण्ड मुख्यालय में सड़क जाम को लेकर अंचलाधिकारी राकेश Acts व थाना प्रभारी अशफाक आलम ने ऑटो व बस चालकों को सख्त दिशा निर्देश जारी किया है। ऑटो चालकों को निर्देशित करते हुए कहा है कि डूमरसोता व केतार ,भवनाथपुर की ओर जाने वाली ऑटो जगदेव चौक से हाई स्कूल की ओर ऑटो को खड़ा करेंगे जबकि लमारी व मझिआंव की ओर जाने वाली ऑटो पेट्रोल पम्प के आस पास व सेमौरा की ओर जाने वाली ऑटो कॉलेज रोड में नदी से आगे और मझिगांवा कि ओर जाने वाली ऑटो कांडी पोखरा के नजदीक खड़ा कर सवारी को उतारेंगे व बैठाएंगे। अगर उक्त आदेश का जो भी ऑटो चालक उलंघन करेगा उसके ऊपर सख्त कानूनी करवाई की जाएगी।साथ ही थाना प्रभारी ने बताया कि सभी बस चालक अपनी बस को बाजार से पीछे पेट्रोल पम्प व हाई स्कूल के नजदीक खड़ा कर सवारी व सामान को उतारेंगे । आदेश के अवहेलना करने पर उक्त वाहन का चालान काट दिया जाएगा।