ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बक्सर में वामन द्वादशी पर शहर में निकली शोभायात्रा में जयकारा लगाते श्रद्धालु.

 





बक्सर से रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।



बक्सर:-आज दिनांक 04-09-2015 दिन गुरुवार को 

वामन द्वादशी के पावन अवसर पर गुरुवार को शहर में भगवान श्रीहरि विष्णु के पांचवें तथा प्रथम मानव अवतार भगवान वामन की प्राकट्य तिथि पर एक दिव्य और भव्य रथयात्रा निकाली गई। किला मैदान स्थित रामलीला मंच से शुरू हुई इस रथयात्रा में हजारों श्रद्धालु उमड़े। गाजे-बाजे, भजन और “भगवान वामनेश्वर नाथ की जय” के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।

जगह-जगह श्रद्धालुओं ने रथयात्रा का स्वागत किया। रथयात्रा रामरेखा घाट, पीपी रोड, मुनीम चौक, ठठेरी बाजार, सत्यदेव गंज, पुलिस चौकी, चरित्रवन कॉलेज गेट होते हुए सुमेश्वर स्थान स्थित भगवान वामन मंदिर तक रहा। यात्रा के दौरान सड़क किनारे और घरों की छतों से लोग भगवान वामन के दिव्य स्वरूप का दर्शन करते नजर आए। यात्रा के समापन पर मंदिर परिसर में भारी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में वामन ग्लोबल फाउंडेशन की पूरी टीम सक्रिय रही। इसमें अध्यक्ष मनमन पांडेय, कार्यक्रम अध्यक्ष दीपक सिंह, कोषाध्यक्ष प्रेम मिश्रा उर्फ भाई जी, सचिव सिकंदर सिंह, अधिवक्ता राघव कुमार पांडेय, राकेश राय उर्फ कल्लू राय, मुकेश दास उर्फ बिरप्पन जी, अविनाश राय उर्फ बबुआ, राहुल राय, सागर सिंह, तूफानी यादव, मुकेश सिंह, सचिन पांडेय, गणेश पांडेय, शिक्षक नेता शिवजी दुबे, राकेश रंजन सिंह उर्फ गुड्डू, निक्कू ओझा, जय शंकर राय, प्रेम तिवारी, कमलाकर मिश्रा, छोटू तिवारी, दीपाली यादव, पंकज उपाध्याय, श्यामजी यादव शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post